सारस न्यूज, बहादुरगंज।
ठाकुरबारी रोड स्थित एक सिलाई दुकान से बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। जहाँ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना मे थाना कांड संख्या 191/23 बिहार राज्य मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष ने बतलाया की बिहार मे वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसके तहत शराब का सेवन एवं बिक्री दोनों को अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी है। इसी क्रम मे नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 ठाकुरबारी रोड स्थित मोहन टेलर के सिलाई दुकान मे छापेमारी कर 15 पाउच ऑफिसर चॉइस 180 एमएल एवं 05 बोतल इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल विदेशी शराब को जब्त करते हुए मौके से आरोपी मोहन बसाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।