• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी ने बहादुरगंज प्रखंड के निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता द्वारा बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अलताबाड़ी में मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत क्रमशः निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उपर से बिजली के तार की दिशा बदलने हेतु विद्युत आपूर्त्ति प्रमंडल, बहादुरगंज के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को निदेशित किया गया है। साथ ही साथ प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बहादुरगंज को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं अन्य आवश्यक निदेश दिये गये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत अलताबाडी में ही मनरेगा अंतर्गत गुलशन जहां के निजी जमीन पर पशु शेड एवं जिशन आलम के निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। पुनः किशनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर में वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी का अवलोकन किया गया। तदोपरांत ग्राम पंचायत चकला में निर्माणाधीन प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये। इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज एवं किशनगंज कार्यक्रम पदाधिकारी बहादुरगंज, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बहादुरगंज, कनीय अभियंता (मनरेगा) बहादुरगंज, ग्राम पंचायत अलताबाड़ी एवं चकला के मुखिया एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *