देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र के 18 वार्डों में चुनाव की तारीख चुनाव आयोग के द्वारा तय कर दी गई थी। इसी कड़ी में जीला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय परिसर बहादुरगंज में मुख्य पार्षद समेत उप मुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षदों का नॉमिनेशन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा था। वही नॉमिनेशन के अंतिम दिन मुख्य पार्षद पद पर पवन अग्रवाल ने अपना नामांकन पर्चा अधिकारियों के समक्ष दाखिल करने का कार्य किया है। जहां पवन अग्रवाल के द्वारा नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने के बाद प्रखंड मुख्यालय परिसर पहूंचे सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने पवन अग्रवाल को फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया एवं जमकर जश्न मनाया, वही मौके पर पवन अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष कहा है कि नगर क्षेत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करना ही उनका मुख्य उद्देश है। ताकि सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ आम जनता को मिल सके। वही उन्होंने ने बताया कि पूर्व में भी मुख्य पार्षद के पद पर रहने के दौरान उनके द्वारा विकास को लेकर कई कार्य नगर क्षेत्र में किए गए हैं ताकि हम जनता को लाभ मिल सके। पवन अग्रवाल ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है तो आने वाले 5 वर्षों में बहादुरगंज नगर पंचायत में विकास की लहर पूर्ण रुप से आम जनता को देखने को मिलेगी।