• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पतलू चौक के समीप राहजनि करते तीन आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327इ पर पतलू चौक के समीप फल व्यवसाई के मुंशी को रोककर राहजनि करना तीन लोगों को महंगा साबित हो गया। जहाँ तीनो आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया है। घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की पतलू चौक के समीप फल व्यवसाई के मुंशी प्रकाश कुमार को रोककर तीन लोगों के द्वारा राहजनि की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जहाँ ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तीनो आरोपी को धर दबोचा। वहीँ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरवाज आलम पिता नाजिम आलम, नूर साहिल पिता मो इस्लाम दोनों साकिन सीकटीहार एवं नूर जफ़र पिता जुबेर आलम साकिन गोस्तरा पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 159/23 धारा 393 भादवी के तहत दर्ज कर तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भजने की प्रक्रिया अपनायी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *