सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं से अपहृत हुए डीलर तमीजुद्दीन को पुलिस के बढ़ते दबिश में आकर देर शाम बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर माराडांगा गावं के समीप छोडकर आरोपी मौके से भाग निकले। वहीँ सूचना मिलते ही पुलीस टीम माराडांगा गावं पहुंचकर अपहृत डीलर तमीजुद्दीन को घायलावस्था में इलाज हेतु कोचाधामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु एम जी एम किशनगंज ले जाया गया। जहाँ पुलिस के द्वारा बेहतर सुरक्षा में रख अपहृत का इलाज कराने के उपरांत अग्रतर कार्यवाही जारी है।
बताते चले कि शुक्रवार कि संध्या डीलर तमीजुद्दीन का अपहरण पलासमनी गावं के समीप से अज्ञात अपराधियों द्वारा किया गया था। वहीँ परिजनों द्वारा घटना कि सूचना दिए जाते ही पुलिस द्वारा मामले कि छानबीन प्रारम्भ कर दी गयी थी। वहीँ मामले कि गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था। जहाँ पुलिस के बढ़ते दबाब एवं ताबर तोड़ छापेमारी को देख आरोपी अपहृत को माराडांगा गावं में सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा अपहृत का बयान ले लिया गया है वहीं काण्ड में संलिप्त आरोपियों कि शिनाख़्त व गिरफ्तारी में टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले के उद्भेदन हेतु प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, पुलिस निरीक्षक चितरंजन प्रसाद यादव, एसआई सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार सिंह, पीएसआई सावित्री कुमारी एवं एएसआई खुर्शीद आलम के साथ ही साथ एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे।