सारस न्यूज,बहादुरगंज/किशनगंज।
जिला पदाधिकारी के पत्र के आलोक में आज एलडीएम किशनगंज एवं महा प्रबंधक जिला उद्योग विभाग की मौजूदगी में बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ बैठक के दौरान भारत सरकार की महत्वकांक्षी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्धम उन्नयन योजना को, प्रखंड मे सफल रूप से किर्यान्वित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
योजना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने बताया की उक्त योजना के तहत लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र मे बेरोजगारी की समस्या पूर्ण रूपेण समाप्त हो सके। वहीं उन्होंने बताया की योजना को लेकर सरकार के निर्देशानुसार अधिकारीयों के द्वारा जागरूकता अभियान भी समय समय पर चलाया जाना है। जिसमे आमजनो को इस योजना का लाभ दिलाने की मुख्य रूप से जिम्मेदारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका एवं सभी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई है।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग, एलडीएम किशनगंज, बीपीआरओ जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक आलम, प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।