सारस न्यूज, बहादुरगंज।
किशनगंज बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी गावं मे दिनांक 11/06/23 को दो पक्षों मे जमकर मारपीट की घटना घटित हो गई थी। जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जहाँ पीड़ित ने अपना इलाज कराने के उपरांत घटना को लेकर बहादुरगंज थाना मे कई लोगों के नामजद करते हुए काण्ड दर्ज कराया था। जिसके तहत थाना काण्ड संख्या 186/23 धारा 341, 323, 324, 325, 307 एवं 34 भादवी के तहत काण्ड दर्ज कर पुलिस अनुशंधान मे जुटी थी। इसी क्रम मे काण्ड के नामजद एक आरोपी मुजीब आलम पिता सर्फुद्दीन को पुलिस ने गांगी गावं से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। वहीँ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।