देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज के पतलू चौक के समीप घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहाँ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्ति को इलाज हेतु ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा गया। जहाँ इलाज के लिए लाने के क्रम मे एक की मौत हो गई। वहीँ दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था मे इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात वाहन की तलाश मे जुटी हुई है। वहीँ मृतक की पहचान दीपक कुमार 26 वर्ष पिता होली लाल सिकतिहार निवासी के रूप मे हुई है। जहाँ मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। दीपक कुमार की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गावं मे मातम का माहौल व्याप्त है। मृतक दीपक के पिता होली लाल ने बताया की दीपक अहले सुबह जरूरी कार्य हेतु अपने साथी राहुल कुमार के साथ सिकतिहार स्थित अपने घर से बहादुरगंज जा रहा था तभी एलआरपी की और से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उसकी मौत हो गई।





