सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 मिल्लत नगर गांव में देर रात अज्ञात चोरों के माध्यम से 175 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे कि पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 07 स्थित मोहम्मद हसनैन, मैनुद्दीन, वरुण दास गौतम दास एवं बैजनाथ दास के घरों में एक साथ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों के द्वारा लगभग आधा दर्जन मोबाइल सहित हजारों रूपये नगदी एवं जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस चोरी की घटना घटित होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। पीड़ित गौतम दास ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में जहां एक और इजाफा हुआ है वहीँ पुलिस चोरों कि गिरफ्तारी में विफल साबित हो रही है। इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों के द्वारा घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है वहीँ पुलिस मामले कि तहकीकात में जुट गयी है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने कि कवायद कि जायगी।