Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज कॉलेज चौक के समीप बिस्किट फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौक के समीप बिस्किट फेक्ट्री में अहली सुबह अचानक आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया। वही सूचना पर बहादुरगंज अग्नि शमन विभाग की टीम एवं कोचाधामन अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई थी, परंतु आग की भीषण तेज लपटों की चपेट में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण आगलगी की घटना घटित हुई थी।

फैक्ट्री मालिक एहशान आलम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आग लगने की सूचना उन्हें मिली। आग की तेज लपटों में बिस्किट फैक्ट्री में रखे सभी उपकरण एवम अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। जिस कारण लगभग तीन लाख रुपए की क्षति पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *