देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने से जुड़े मुद्दे को लेकर रविवार को दारुल उलूम चौक स्थित रसल उच्च विद्यालय के मैदान में समाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन प्रो मुस्व्वीर आलम की अध्यक्षता मे किया गया। जहाँ बैठक में बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए अनुमंडल संघर्ष समिति के गठन पर चर्चा कर अनुमंडल संघर्ष समिति के बैनर तले जन आंदोलन करने की आवश्यकता मुख्य रूप से बतायी गई।
ज्ञात हो कि लगभग एक दशक पहले जिले में चार नया प्रखंड और अनुमंडल बनाने से जुड़ी प्रक्रिया सरकारी स्तर पर प्रस्तावित है। इसी कड़ी मे तत्कालीन डीएम एस के पुडलकट्टी द्वारा प्रस्तावित प्रखंड व अनुमंडल का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वहीँ एक दशक बाद भी प्रस्तवित नए प्रखंड व अनुमंडल बनाने की घोषणा नहीं होने से सामाजिक एवम राजनीतिक महकमे में उक्त मामला का चर्चा कायम रहा। इसी क्रम मे रविवार को बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा देने को लेकर दर्जनो सामाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ता, नगर प्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवी वर्ग दारुल उलूम चौक स्थित रसल उच्च विद्यालय के मैदान मे शामिल हुए। बैठक में प्रो मुसब्बिर आलम, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसिकुर रहमान, उपमुख्यंपार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम हुसैन अंसारी, एहतेशाम अंजुम, इफ्तेखार आलम, आफताब आलम, आजाद आलम, संजय भारती, किशलय सिन्हा, संतोष दास, शकील अंसारी, कामरान सहित दर्जनों ने शामिल होकर बहादुरगंज को अनुमंडल घोषित करने के मुहिम को सक्रिय कर अनुमंडल संघर्ष समिति का गठन करने पर विचार किया।