• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गापूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को ले बहादुरगंज थाना में आयोजित की गई सद्भावना बैठक।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आगामी पर्व दुर्गा पूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सद्भावना बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। जहां बैठक के दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी तालमेल व प्रेम एवं भाईचारा के साथ अपना जीवन यापन व्यतीत करें ताकि क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता व अखंडता बनी रहे साथ ही साथ गंगा जमुनी तहजीब के नाम से जाने जाने वाला किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा बरकरार रख सके।

वही बैठक के दौरान ही धर्म संबंधित लोगों से भी थानाध्यक्ष बहादुरगंज ने अवगत होते हुए कहा की सभी कोई अपने अपने क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों की सूचना थाना में देने का कार्य करें ताकि पुलिस उन व्यक्तियों पर निगाह बनाए रखते हुए कार्रवाई कर सके। साथ ही साथ बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों से थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि वे लोग भी मिलकर समाज को नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। ताकी आम जनता अमन चैन और सुकून के साथ अपना जीवन यापन व्यतीत कर सकें।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव, पीएसआई खुशबू कुमारी, पीएसआई निशाकांत कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, न्यू वर्तमान उप मुख्य पार्षद मो सफरूल, भाजपा नगर अध्यक्ष किसले सिन्हा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम स्थानीय बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *