सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर आज किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार ने बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर बहादुरगंज थाना में लंबित चल रहे कांडों का रिव्यू काण्ड अनुशंधानकर्ताओ के साथ किया। जहां एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने सभी अनुशंधानकर्ताओ को कई निर्देश दिए। वहीँ एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बताया कि बीते कई वर्षों से दर्ज लंबित कांडों के शीघ्र अनुशंधान पूर्ण कर दोषी पर कार्यवाही करने का निर्देश सभी अनुशंधानकर्ता को दिया गया है ताकि आमजनो का पुलिस पर विश्वाश बना रह सके। आगामी पर्व दीपावली एवं छठ को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने व अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण रूपेण रोकथाम लगाने एवं अपराधिक प्रविर्ति रखने वाले लोगों पर पैनी निगाह बनाये रखते हुए नियमानुकूल कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया है।
इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर संजय कुमार राम, एसआई सिद्धार्थ कुमार दुबे, विनोद राम, इंद्रमणि महतो, सावित्री कुमारी, एएसआई खुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
