सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक के समीप एक घर में छापेमारी अभियान चलाकर विदेशी शराब की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरी प्रसाद के रूप में हुई है। जहाँ आरोपी के घर से पुलिस ने 17पाउच ऑफिसर्स चॉइस 180एमएल एवं इम्पेरियल ब्लू 350एमएल की चार बोतल विदेशी शराब को मौके से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। बताते चले की बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों को दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही भी जारी है बावजूद इसके भी शराब की बिक्री पर अबतक पूर्ण रूपेण लगाम न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।