सारस न्यूज, बहादुरगंज।
लोहागाड़ा हाट के समीप गांजा बिक्री की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एक व्यक्ति को 21 पुरिया गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवन लाल हरिजन पिता स्व भांगी हरिजन दोहलिया निवासी के रूप में हुई है। जहां पकड़ाए व्यक्ति के पास से कुल 181 मिलीग्राम गांजा बरामद हुआ है। वहीँ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 341/23 धारा 20(b)(!!)(A)एवं 35एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपी को पुलिस ने आज जेल भेज दिया गया है।