सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
एक दिवसीय कर्पूरी सभा के आयोजन को लेकर जदयू पार्टी की बैठक शुक्रवार को गोपालपुर में आयोजित की गई। बैठक वरिष्ठ जदयू नेता प्रदेश राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य फिरोज अंजुम साहब के निज आवास गोपालपुर बहादुरगंज में की गई। जिसकी अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करण लाल गणेश ने की। बैठक में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कर्पूरी सभा के आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 10/9/2023 को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कर्पूरी सभा का आयोजन होना है। जिसमें बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उनके साथ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कोचाधामन जनाब मास्टर मुजाहिद आलम, सांसद दिलेश्वर मंडल पूर्व मंत्री सह विधायक बीमा भारती, पूर्व विधायक विजय सिंह निषाद, अजीम अंसारी आदि उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अति पिछला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करण लाल गणेश, जिला महासचिव सह प्रखंड प्रभारी डॉ० नजीरुल इस्लाम, जिला सचिव अनिसुर रहमान, जिला सचिव मुजफ्फर आलम, जिला उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मनोज कुमार सिंह, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ मुमताज आलम, शशि कुमार सिंह, गोविंद सिंह एवं दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।