• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में डाकबंगला परिसर में जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक हुई आयोजित।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बहादुरगंज डाक बंगला में परिसर में ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक आहूत हुई।जहाँ बैठक में शामिल पूर्व विधान पार्षद सह पूर्णियां प्रमंडलीय प्रभारी भूमि पाल राय, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम, विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जिला महासचिव मोo नजीरुल इस्लाम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी देवी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए अपनी अपनी बाते पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। जहाँ जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा की भाजपा पार्टी झूठ की खेती करती है, जदयू उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी

वहीँ पूर्व एमएलसी सह प्रमंडलीय प्रभारी जदयू भूमिपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वो करते हैं। उनके शाशन काल में गावं गावं में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बेहतर हुई है। भाजपा के लोग लोगों को झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ आपसी भाईचारे को भी भाजपा के लोग तोड़ना चाहते है परन्तु हमारे मुखिया उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। मंहगाई चरम सीमा पर है। वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा आम लोगों के लिए सोचते हैं एवं गरीबो व लाचारों के लिए चिंतित रहते हैं।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान के नेतृत्व में की गई साथ ही साथ मंच संचालन नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान, जिला सचिव अनिसुर्रहमान, जिला महासचिव मुजफ्फर आलम, जिला सचिव फातमा बेगम, जिला सचिव रानी देवी, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, पार्टी कार्यकर्ता कयूम शाह, परवेज आलम, पिंटू, आसिफ आलम, अजमल नूरी, नसीम अख्तर, आरिफ आलम, हफीजुद्दीन, मेराज आलम, जगत लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *