देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
झांसी रानी चौक के समीप डिक्की पुरवा गिरोह के सदस्यों के द्वारा एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे झोले से ₹35000 नगदी सहित अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस। मिली जानकारी के अनुसार धीमटोला गांव निवासी राजकुमार कर्मकार अपने घर से ₹35000 नगदी लेकर बहादुरगंज बाजार कुछ सामान की खरीदारी हेतु आए थे। जहां झांसी रानी चौक के समीप पूर्व से घात लगाए डिक्की फोरवा गिरोह के सदस्यों के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे झोले से ₹35000 नगदी सहित झोले में रखे अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस मामले को लेकर सभी बिंदुवार छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर उसे जेल भेजा जाएगा।