सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत नामांकन के सातवें दिन शनिवार को यहां बहादुरगंज में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। मुख्य पार्षद पद के लिए एक तथा उप मुख्य पार्षद पद के लिये दो प्रत्याशियों तथा विभिन्न वार्डों के लिये 15 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
इस प्रकार अबतक कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। वहीं कुल 107 लोगों ने एनआर काटा है। मुख्य पार्षद पद के लिये अब तक 3 तथा उप मुख्य पार्षद के लिये 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। अब जबकि नामांकन की अंतिम तिथि आज यानी सोमवार निर्धारित है वहीं नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों को भीड़ नामांकन परिसर में हो रही है।
नामांकन के पश्चात 20 तथा 21 सितम्बर को नामांकन पर्चा की संवीक्षा होगी। 22 तथा 23 को नाम वापसी लिया जा सकेगा एवं 25 सितम्बर को उम्मीदवारों को अंतिम रुप से चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।