सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को बहादुरगंज में 12 वर्षीय साइकिल सवार बालक एक लकड़ी लदे जुगाड़ वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। साइकिल सवार बालक बहादुरगंज के रहमानगंज चौक- पलासमनी सड़क मार्ग पर झिलझिली के पास लकड़ी लदे जुगाड़ वाहन की चपेट में आने से बालक का सिर कुचले जाने से मौके पर ही बालक की मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद जुगाड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृत 12 वर्षीय बालक अबु तालिब जो रहमानगंज चौक स्थित दुकान चलाने वाले आफाक आलम का पुत्र बताया गया है। सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार बालक की असामयिक मौत के बाद परिजन एवम ग्रामीण शोक में डूब गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार झिलझिली-रहमानगंज पथ पर साइकिल सवार बालक को लकड़ी लदे जुगाड़ वाहन द्वारा ठोकर लगकर गिरने और सिर कुचले जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताता कि जुगाड़ वाहन का परिचालन गैर कानूनी तरीके से होने एवं जुगाड़ वाहन से कई दुर्घटना पूर्व में घटित होने के बावजूद क्षेत्र जुगाड़ वाहन का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। इस पर प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं जो काफी चिंताजनक है