देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप सरसों तेल लदी एक पिकउप वैन एवं एक टेम्पो को वाणिज्य एवं कर विभाग पूर्णिया कि टीम के द्वारा जब्त करते हुए दोनों वाहनों को बहादुरगंज थाना के सुपुर्द करने का कार्य किया है।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार ने बताया कि वाणिज्य एवं कर विभाग पूर्णिया कि टीम के द्वारा आज झाँसी रानी चौक के समीप जीएसटी एवं अन्य मामलों को लेकर जाँच कर रही थी तभी एलआरपी कि ओर से आ रही एक पिकउप वैन एवं एक टेम्पो को रोककर तलाशी ली गयी। जहाँ तलाशी के क्रम में दोनों वाहनों में सरसों के तेल के डब्बे मिले। वहीँ दोनों वाहनों के चालकों द्वारा जीएसटी एवं अन्य कागजात न प्रस्तुत किये जाने कि परिस्तिथि में उक्त कार्यवाही को वाणिज्य एवं कर विभाग कि टीम द्वारा अंजाम दिया गया।