सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सताल निहालभाग गावं से विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। जहाँ पकराए आरोपी के विरुद्ध पुलिस के द्वारा थाना कांड संख्या 313/23 धारा 30(a)बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को जेल पुलिस ने भेज दिया है। संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि पकराए आरोपी की पहचान अरुण कुमार पिता स्व देवेंद्र राम सताल निहालभाग निवासी के रूप में हुई है। जहाँ आरोपी के पास से पुलिस ने ऑफिसर चॉइस 180 एमएल की 08 पीस एवं इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की 03 बोतल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
