सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज मे फर्जी प्राइवेट बैंक चलाने के आरोप मे बैंक संचालक अफजल अहमद दिघलबैंक निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अलता हाट थाना कोचाधामन निवासी जेकेश कुमार के द्वारा फ़ास्ट वर्ल्ड निधि लिमिटेड बैंक के संचालक अफजल अहमद के कहने पर एक सौ रुपया प्रतिदिन का बैंक खता ग्राहक जेकेश कुमार द्वारा खोला गया था और 16,600 रूपये भी ग्राहक द्वारा जमा किया गया था। ग्राहक को जमाराशि की मेचुरिटी विगत 11फरबरी 2023 को मियाद पूरी होने के बाद भुगतान नहीं होने पर फर्जीवारा का पता चला। ग्राहक द्वारा प्राइवेट बैंक संचालक अफजल अहमद से सम्पर्क कर जमा राशि भुगतान करने की बात बोली गई तो बैंक संचालक ने ग्राहक को जमा राशि देने से इंकार कर दिया। बाद मे ग्राहक जेकेश कुमार को यह पता चलने पर कि उक्त प्राइवेट का संचालन फर्जी तरीके से कर कई लोगों को बैंक संचालक द्वारा ठगने का काम किया गया है। उक्त सच्चाई का खुलासा होने के बाद ग्राहक जेकेश कुमार द्वारा बहादुरगंज पुलिस थाने मे शिकायत कर फर्जी बैंक संचालक पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बहादुरगंज थाना कांड संख्या 132/2023 भादवी की धारा 406, 420, 506 के तहत फर्जी बैंक संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो की आरोपी अफजल द्वारा फ़ास्ट वर्ल्ड निधि लिमिटेड के नाम पर फर्जी बैंक का संचालन कर दर्जनों लोगों के साथ धोखादरी कर लाखों रूपये की हेरा-फेरी की गई है। जिसकी जाँच पुलिस द्वारा जारी है। फर्जी बैंक संचालक की गिरफ्तारी के बाद फर्जी बैंक का शाखा बंद पाया गया है। मामले मे बैंक आरोपित बैंक संचालक के अलावे अन्य लोगों की संलिप्तता पर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।