देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसल उच्च विद्यालय के मैदान मे प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव 2022 कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीँ तरंग उत्सव कार्यक्रम के दौरान संकुल स्तर पर चयनित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा कबड्डी, खो-खो, दौड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार के खेलों मे अपनी भागीदारी दिखाते हुए कई प्रतिभागियों ने अपने जीत का परचम लहराया है। जहाँ प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव कार्यक्रम मे विजेता खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें जिला स्तर पर लगने वाले तरंग मेघा उत्सव कार्यक्रम मे भेजा जाएगा। वहीँ कार्यक्रम के समापन के दौरान विजेता खिलाड़ियों के बिच प्रसस्ति पत्र देकर उनका होंसला अफजाई भी अधिकारीयों के द्वारा किया गया। वहीँ मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने कहा की खेल के माध्यम से बच्चों के भीतर शारीरिक, मानसिक एवं भौतिक विकास उतपन्न होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आपस मे तालमेल बनाए रखते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया है। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र तांती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी, स्वास्थ्य विभाग की और से आरबीएसके टीम, फिजिकल शिक्षक, शिक्षिका, अकाउंटेंट भरत प्रधान, बीआरपी रंजीत कुमार एवं संकुल स्तर के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं चयनित छात्र छात्राये मौजूद रहे।