देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी पंचायत के फुलबरिया गावं मे देर रात आगलगी की घटना घटित हो गई। जिसमे सादिर आलम का घर जलकर राख हो गया। वही आग की तेज लपटों को देखते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भीषण आग पर काबू पाने का कार्य किया गया। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। वहीँ पीड़ित गृह स्वामी सादिर आलम ने बताया की आग लगने के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीँ अगलगी की घटना से हजारों का सामान जलकर आग मे ख़ाक हो गया।