सारस न्यूज, बहादुरगंज।
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बहादुरगंज पुलिस एवं प्रशाशनिक अधिकारीयों ने शुक्रवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च प्रशिक्षु डिएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान झाँसी रानी चौक, एलआरपी चौक, रहमानगंज, महादेवदिघी चौक, पलासमनी, हॉस्पिटल चौक सहित अन्य मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई। लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि आगामी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। बहादुरगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सघन गस्ती की जा रही है।
वहीं इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से एसआई चितरंजन प्रसाद यादव, गंगा कुमार, प्रिंस कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी अजय कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिुउर रहमान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।