देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
रसल उच्च विद्यालय के मैदान मे आज आईपीएल के तर्ज पर फुल बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहाँ खेल का शुभारम्भ पूर्व विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम ने किया। वहीँ पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने खिलाड़ियों से मुखातिब होकर उन्हें कहा की खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं भौतिक विकास होता है। वहीँ उन्होंने कहा की खेल को खेल के माध्यम से खेलना चाहिए। वहीँ बहादुरगंज क्रिकेट क्लब के कमिटी कार्यकर्ता मो मुतैब, नफीस अंसारी, मो कैफ, मो साहिल एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया की यह टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर खेला जा रहा है। जिसमे पांच टीम के द्वारा भागीदारी की गई है। वहीँ पांचो टीम के स्पॉन्सर के द्वारा अपनी अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास मे जुट गए है। जहाँ आज पहला मैच बांका इलेवन एवं बेस्ट चॉइस के बिच खेला गया। वहीँ दोनों टीम के द्वारा अपने अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन करने का जीतोड़ प्रयास किया गया। जहाँ सर्वपर्थम टॉस जीतकर बांका इलेवन की टीम ने बेटिंग करते हुए 16 ओवर मे कुल 219 रन बटोरे एवं दूसरे टीम कुल 16 ओवरों मे 119 रन बना सकी। जहाँ बांका इलेवन की टीम ने उद्घाटन मैच मे 100 रनो से जित का ख़िताब अपने नाम किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम, विधायक प्रत्याशी मो मुसब्बिर आलम, नव निर्वाचित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, वार्ड पार्षद संजय भारती, बहादुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डब्बू अंसारी, सचिव भानु कर्क, कमिटी संरक्षक फिरोज इमाम के साथ ही साथ दोनों टीम के खिलाड़ी एवं भारी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।