सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र से अपहृत 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। बरगदवा थाना की पुलिस टीम ने बहादुरगंज पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरगदवा थाना में बीते माह एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के संबंध में पीड़िता के पिता द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 32/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बरगदवा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
मोबाइल नंबर की तकनीकी ट्रैकिंग के आधार पर यह जानकारी मिली कि अपहृत किशोरी बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत बैसा गोपालगंज गांव में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर एसआई सच्चिदानंद कुमार के नेतृत्व में बरगदवा थाना की तीन सदस्यीय टीम बहादुरगंज पहुंची। टीम ने बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार से संपर्क स्थापित कर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त किया।
दोनों थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बैसा गोपालगंज गांव से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपहरण का आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
एसआई सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि बरामद किशोरी को सुरक्षा के साथ उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।