सारस न्यूज, बहादुरगंज।
किशनगंज किशनगंज जिले के कैरी बीरपुर वार्ड 11 में शार्ट सर्किट के कारण आगलगी कि घटना घटित हो गई। जहां आग कि भीषण तेज लपटों को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीँ स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड कि टीम को सूचना से अवगत करवाया। जहां सूचना पर बहादुरगंज एवं कोचाधामन थाना में स्थित अग्निशमन टीम के द्वारा घटनास्थल पर जाकर आग की भीषण तेज लपटों पर काबू पाने का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। परंतु तब तक आग की भीषण तेज लपटों ने शहरुद्दीन एवं हकीमुद्दीन के एक आवासीय घर सहित दो जलावन घर एवं नगदी कुछ रुपए सहित घर के अन्य सामानों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया।