सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना डाकबंगला परिसर के समीप बने एक खटाल में अहले सुबह आगलगी की घटना घटित हो जाने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीँ ग्रामीणों की सूझबूझ से आग की तेज लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया परंतु तबतक खटाल में रखे लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख में तब्दील हो गए वहीँ कई मवेशी भी आंशिक रूप से आग की भीषण तेज लपटों से झुलस गौ है। जहां पीड़ित खटाल के स्वामी ने आग लगाए जाने की संभावना व्यक्त करते हुए बहादुरगंज थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है।