Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी को लेकर बहादुरगंज पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

रामनवमी पर्व में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने एवं विधि-व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर अस्पताल चौक के रजिस्ट्री ऑफिस, झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, अली हुसैन चौक, कॉलेज चौक, एलआरपी चौक से वापस थाना परिसर तक पहुंची।

इस दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का विश्वास कायम करना है और संभावित उपद्रवियों को चेतावनी देना है। वहीं अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पूर्व की भांति गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द से पर्व मनाएं। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार, अंचलाधिकारी आशीष कुमार, एसआई रामलखन चौधरी, पीएसआई सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, राहुल कुमार, सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *