सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन और मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ पर्व मनाने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे परिक्षयमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने कहा कि क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी, और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी दी और समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।