सारस न्यूज, बहादुरगंज।
एनएच 327ई पर गूंजरमारी चौक के समीप शुक्रवार रात बहादुरगंज पुलिस ने मवेशियों से भरी एक पिकअप वैन को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली थी कि अररिया के रास्ते तस्करी के लिए मवेशी ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और गूंजरमारी चौक के पास WB 73 H 0979 नंबर की पिकअप वैन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से तीन गाय, दो बाछी, एक भैंस और एक भैंस का बच्चा बरामद किया गया।
पिकअप चालक धनराज कुमार (23) व उपचालक प्रवीण कुमार (19), दोनों समस्तीपुर जिला के धौगामा टोला अरैला, थाना कल्याणपुर के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि ये मवेशी कल्याणपुर हाट से लादकर गलगलिया ले जाए जा रहे थे। पूछताछ के दौरान मवेशियों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया।
पुलिस ने बहादुरगंज थाना कांड संख्या 168/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अररिया-गलगलिया मार्ग इन दिनों मवेशी और मादक पदार्थों की तस्करी का अहम मार्ग बन चुका है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है, लेकिन तस्करी की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।