सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर नबाब जागीर बंगामा गांव के समीप तेज रफ्तार मछली लदी ट्रक एवं मक्का लदी ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दुर्घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा त्वरित गति से घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंचाया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। घायल ट्रक चालक की पहचान रहीम, गुजरात निवासी के रूप में हुई है। घायल का प्राथमिक इलाज उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर भेजा गया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की अहले सुबह घटित हुई, जब बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर नबाब जागीर बंगामा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही मक्का लदी ट्रैक्टर एवं गुजरात की ओर से असम की ओर जा रही मछली लदी ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु भेजा। वहीं, पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई जारी है।