सारस न्यूज बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीय लड़की के साथ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के एक युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र निवासी सोहेल नामक युवक ने उसे मोबाइल पर मीठी-मीठी बातें कर प्रेम जाल में फंसाया और 22 जुलाई 2024 को उसे बहलाकर उसके घर से लुधियाना ले गया। लुधियाना पहुंचने पर सोहेल ने उसके साथ बलात्कार किया। किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़िता लुधियाना से भागकर वापस अपने घर पहुंची और इसके बाद बहादुरगंज थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
इस संदर्भ में बहादुरगंज थाना अध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
