मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद बहादुरगंज थाना परिसर से फरार हुआ आरोपी अंजर आलम ने पुलिस की लगातार दबिश के चलते शनिवार को किशनगंज न्यायालय परिसर में आत्मसमर्पण कर दिया।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि के चलते पुलिस विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी थी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र समेत कुल छह मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 20 मई 2025 को गिरफ्तार किया था और थाना लाकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई थी।
फरारी की घटना इसी दौरान एक आरोपी अंजर आलम, पिता ताहिर आलम, निवासी कुवारी वैसा, वार्ड नंबर-08, कोचाधामन, थाना परिसर से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। घटना के बाद से ही बहादुरगंज थाना की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बना रही थी।
आत्मसमर्पण लगातार पुलिस दबाव के कारण आरोपी ने शनिवार को किशनगंज न्यायालय परिसर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ फरारी और अन्य धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद बहादुरगंज थाना परिसर से फरार हुआ आरोपी अंजर आलम ने पुलिस की लगातार दबिश के चलते शनिवार को किशनगंज न्यायालय परिसर में आत्मसमर्पण कर दिया।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि के चलते पुलिस विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी थी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र समेत कुल छह मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 20 मई 2025 को गिरफ्तार किया था और थाना लाकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई थी।
फरारी की घटना इसी दौरान एक आरोपी अंजर आलम, पिता ताहिर आलम, निवासी कुवारी वैसा, वार्ड नंबर-08, कोचाधामन, थाना परिसर से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। घटना के बाद से ही बहादुरगंज थाना की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बना रही थी।
आत्मसमर्पण लगातार पुलिस दबाव के कारण आरोपी ने शनिवार को किशनगंज न्यायालय परिसर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ फरारी और अन्य धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply