Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में अंडर ग्राउंड फुटवे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 327 ई जाम।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुंजरमारी चौक और दारुल उलूम चौक के समीप अंडर ग्राउंड फुटवे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एनएच 327 ई को जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान घंटों आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वहीं मुख्य मार्ग जाम की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी। घंटों मशक्कत के बाद नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, प्रोफेसर मुस्सविर आलम और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया।

बताते चलें कि अररिया से गलगलिया तक एनएच 327 ई सड़क निर्माण कार्य को जी आर इंफ्रा प्राइवेट कंपनी द्वारा विगत वर्ष प्रारंभ किया गया था। सड़क निर्माण के दौरान गुंजरमारी और दारुल उलूम चौक पर अंडर ग्राउंड फुटवे निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार कंपनी के वरीय अधिकारियों से की गई थी। बावजूद इसके कंपनी द्वारा ग्रामीणों की समस्या को अनसुना कर अंडर ग्राउंड फुटवे का निर्माण नहीं कराया गया। जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार होकर आमजन अपनी जान गंवाने पर विवश हैं। इसी क्रम में आज आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज-गलगलिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई को गुंजरमारी चौक के समीप जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से होकर ही बहादुरगंज नगर क्षेत्र के आधे वार्ड सहित कई पंचायतों के लोगों को अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीददारी, अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय, थाना और बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु विद्यालय जाना पड़ता है। अंडर ग्राउंड फुटवे न होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर इस मुख्य मार्ग को पार करना मजबूरी बन गई है। हालांकि इस सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा अगर जल्द ही अंडर ग्राउंड फुटवे निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *