देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
क्षेत्र में लगातार घटित हो रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से बहादुरगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर सड़क किनारे एवं बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों का चालान काटने का कार्य किया गया। जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी पीएसआई प्रिंस कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर अपराध में रोकथाम एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आज बहादुरगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के एलआरपी चौक, दारुल उलूम चौक, नसीमगंज चौक सहित कई चौक चौराहों पर अवैध तरीके से सड़क किनारे लगे वाहनों एवं बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों कि कागजात की जांच की गई साथ ही साथ मौके से सरकारी नियमानुसार जुर्माना भी वसूला गया। वहीँ इस अभियान के दौरान बहादुरगंज पुलिस द्वारा लगभग तीस हजार रुपए जुर्माना की राशी वसूली गई है। साथ ही साथ उन्हें ट्रैफिक नियमो का पालन कर वाहन चलाने कि सख्त हिदायत भी दी गई है।