Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों के घर बहादुरगंज पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

शनिवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया और जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी।

इस संबंध में बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पहला मामला दिनांक 19/09/24 का है, जब बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चंदवार गांव में विशेष सर्वेक्षण अमीन की गाड़ी रोककर उससे 20,000 रुपये रंगदारी लेने के आरोप में दो नामजद आरोपी एहसान आलम और आसिफ आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। विशेष सर्वेक्षण अमीन रविकिशन भारती के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 294/24 के तहत यह मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इसके बाद बहादुरगंज पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त कर शनिवार को डुगडुगी बजाकर आरोपियों के गांव दुलाली स्थित उनके घरों पर इश्तेहार चस्पा किया।

दूसरा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी पंचायत अंतर्गत बीरपुर गांव का है, जहां 04/01/25 को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मोहम्मद फहीम की बाद में मौत हो गई। घायल अवस्था में दिए गए आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 12/25 दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपियों मोहम्मद नजरुल और मोहम्मद मुंतजीर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। लेकिन गिरफ्तारी के डर से दोनों आरोपी फरार हो गए। इसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर पुलिस ने शनिवार को डुगडुगी बजाकर उनके घरों पर इश्तेहार चस्पा किया और जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।

इस कार्रवाई के दौरान मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई खुर्शीद आलम, सुनील कुमार सहित पुलिस बल मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *