बहादुरगंज पुलिस ने बागी पथ पर सड़क किनारे बांस के झार के पास से विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त कि, वहीँ तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जहां पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है। संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस को देर शाम बागी पथ चौरासी गावं के समीप शराब बिक्री होने कि गुप्त सुचना मिली। जहां सुचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना कि पुलिस टीम को देखकर तस्कर सड़क किनारे बांस के झार के पास शराब कि खेप को फेंककर अँधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने बागी पथ पर सड़क किनारे बांस के झार के पास से विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त कि, वहीँ तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जहां पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है। संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस को देर शाम बागी पथ चौरासी गावं के समीप शराब बिक्री होने कि गुप्त सुचना मिली। जहां सुचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना कि पुलिस टीम को देखकर तस्कर सड़क किनारे बांस के झार के पास शराब कि खेप को फेंककर अँधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा।
Leave a Reply