देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इर्दगाह टोला भौरादह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर लगने से एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है वहीँ दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
वहीँ मृतक की पहचान मो. अब्बास उम्र करीब 60 वर्ष बिरनिया वार्ड नं 14 निवासी के रूप में हुई है। जहां घटना की सुचना मिलने के बाद परिजनों का जहां रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीँ पुरे गावं में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिटटी लदी ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के दौरान घटना घटित हुई।
