सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
प्रखंड क्षेत्र के पांच सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी द्वारा इन प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिससे पूरे प्रखंड के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से जिले के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नव प्राथमिक विद्यालय गुआबारी-12, नव प्राथमिक विद्यालय झीलझीली वार्ड संख्या-05, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसबा गाँगी, प्राथमिक विद्यालय झीलझीली तथा नव प्राथमिक विद्यालय गुआबारी-11 का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति, प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर के बावजूद विद्यालय से अनुपस्थित रहना, एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) किट का उपयोग नहीं करना समेत कई अन्य अनियमितताएं पाई गईं। इन खामियों को गंभीर मानते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।
इस कार्रवाई से अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी सतर्क हो गए हैं और विद्यालय प्रबंधन की पारदर्शिता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।