• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में फर्जी लेबल लगाकर प्लाई बेचने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में प्लाई जब्त।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।



फर्जी तरीके से कंपनी का लेबल लगाकर प्लाई बेच रहे एक दुकान में कंपनी के फील्ड ऑफिसर की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में कंपनी के नाम वाला प्लाई जब्त किया गया है। यह मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौक का है, जहां अरहम प्लाई स्टोर के गोदाम में ‘नंदनी’ नामक फर्जी मार्का लगाकर प्लाई की बिक्री की जा रही थी।

इस संबंध में स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी, अमित डेकोरेटिव प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड के माल की बाजार में बिक्री और उसकी गुणवत्ता की सुरक्षा का कार्य करती है। इसी क्रम में कंपनी को सूचना मिली कि बहादुरगंज बाजार में ‘नंदनी’ नामक फर्जी मार्का लगाकर प्लाई बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि हेतु कंपनी ने फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल को बहादुरगंज भेजा।

जांच के बाद, किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थाना पुलिस की सहायता से कॉलेज चौक स्थित ‘अरहम प्लाई वुड’ दुकान के गोदाम में छापेमारी की गई। इस दौरान कंपनी के फील्ड ऑफिसर की उपस्थिति में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में फर्जी ‘नंदनी’ मार्क लगा प्लाई जब्त किया और थाना लाकर फील्ड ऑफिसर की लिखित शिकायत के आधार पर दुकान संचालक तनवीर जकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस टीम को देखकर आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *