सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, किशनगंज के तत्वावधान में +2 रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्काउट-गाइड ध्वज फहराकर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अबू रिजवान ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण सभी बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के अंतर्गत खेल-खेल में अनुशासन सिखाया जाता है।
वहीं इस दौरान उपस्थित विद्यालय के स्काउट मास्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर बच्चे राज्य एवं राष्ट्र हित की सेवा कर अपने विद्यालय सहित प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर उस प्रमाण पत्र पर 18 अंक का वेटेज भी प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रवेश कोर्स की जानकारी के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा, आपदा से बचाव की जानकारी सहित अन्य कई विषयों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट-गाइड आपदा काल और विपत्ति की घड़ी में लोगों की सहायता करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से शिविर सहयोगी टुनटुन पासवान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।