Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीर को तीर कहना भूल है असल में यह नरेंद्र मोदी का फूल है, चुनावी सभा में गर्जे बैरिस्टर असुद्दीन ओबेसी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

आगामी 26 अप्रैल को होने वाले द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कॉलेज चौक स्तिथ बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के मैदान में एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओबेसी आज चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे।

चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बैरिस्टर असुद्दीन ओबेसी ने जमकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने किशनगंज कि आवाम के लिए आजतक कोई काम नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद का विरोध स्वयं कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ही चुनावी सभा के दौरान कर रहे हैं इससे ही स्पस्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा कितना विकास अबतक सीमांचल में हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि आज सीमांचल सहित सभी जगहों के अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत के मोटेशन नहीं हो पाता है परंतु अफ़सोस कि बात है कि किशनगंज के सांसद के द्वारा अबतक इसपर कोई रोक लगाने कि पहल प्रारम्भ नहीं की गयी। उन्होंने सुरजापुरी जाती को एन एक्स आर -1 का दर्जा नहीं देने पर सरकार के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की।

वहीँ सभा के दौरान ही यूपी से आये पंडित मनमोहन झा ने कहा कि बीते तीस वर्षों से हमें दिल्ली से आगे जाने पर बिहारी कहने पर शर्मिंदगी महसूस होती है। वहीँ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बीते तीस वर्षों से किशनगंज कि जनता को ए एम यु के नाम पर ठगने का कार्य करते आ रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद के मुँह पर टेप बंधा हुआ है उन्हें किशनगंज कि आवाम कि परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है। वहीँ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार असल में खुनी सरकार है जो सिर्फ जात पात के नाम पर राजनीती कर आम जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। वहीँ सभा के दौरान हजारों के तादाद में समर्थको की भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *