• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बांसबाड़ी गांव की नाबालिग का अपहरण: परिजनों की तत्परता से बचाई गई, एक आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज/किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीया पंचायत के बांसबाड़ी गांव की नाबालिग लड़की उस समय अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बची, जब परिजन तथा ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक घर से नाबालिग को बरामद कर लिया। वहीं, पुलिस ने अपहरण में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अपहृता की मां ने चार लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है।शिकायतकर्ता के अनुसार, सोमवार की संध्या लगभग साढ़े छह बजे उनकी नाबालिग बेटी चीनी खरीदने के लिए घर के समीप बांसबाड़ी चौक पर गई थी, तभी घात लगाए तीन लोगों ने जबरन उसे चारपहिया वाहन पर बिठाकर सुखानदिघी थाना क्षेत्र के एक घर में रखा था। सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार आरोपी मंगुरा दिघलबैंक निवासी सऊद आलम, पिता जमालुद्दीन से पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर परिजनों ने सुकानदीघी के एक घर से नाबालिग को बरामद किया।इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सऊद आलम को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी तुलसीया बांसबाड़ी चौक निवासी तौफीक आलम, तारिक आलम, और बारीक आलम (सभी पिता हबीबुर्रहमान) के खिलाफ थाना कांड संख्या 137/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *