सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट में शुक्रवार की देर रात अचानक आगलगी की घटना घटित हो गई। जहां आग की भीषण तेज लपटों को देख चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज, दिघलबैंक, गंधर्वडांगा एवं पौआखाली थाना में मौजूद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग की भीषण तेज लपटों को काबू पाने के प्रयास में जुट गई। परंतु तब तक आग की तेज लपटों ने सलमान, मंजूर, सेराज, जाबाज सहित अन्य दो लोगों की दुकानों को जलाकर पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
