सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिनीश प्राइम मोटर्स, एल.आर.पी. चौक में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल लॉन्च की। इस दौरान बिनीश प्राइम मोटर्स शोरूम के मालिक मो. बाबर ने स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ केक काटकर वाहन की लॉन्चिंग कार्यक्रम को सम्पन्न किया। वहीं मौके पर मौजूद शोरूम में कार्यरत मैनेजर शादाब नजमी ने उपस्थित लोगों को वाहन के फीचर्स की जानकारी दी।
शोरूम के मालिक मो. बाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस वाहन को विभिन्न रंगों और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिससे वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान मुख्य रूप से मो. सोहैल अहमद, इमरान गौहर, शहरोज अंजुम, सज्जाद हसनैन, मो. सद्दाम, यकमल यजदानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।