• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार, सरगना फरार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बुधवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने NH-327E पर स्थित राजस्थानी ढाबा के समीप एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान चार तस्करों को भी हिरासत में लिया गया, जबकि स्कॉर्पियो चालक और उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा।

पुलिस के मुताबिक, बंगाल से शराब की यह खेप जोकीहाट ले जाई जा रही थी। तस्करों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी और जैसे ही दोनों वाहन लोेहागाड़ा की ओर से आते दिखे, पुलिस ने एक लेन को ब्लॉक कर कार्रवाई शुरू की। स्कॉर्पियो का चालक भागने की कोशिश में गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा कर नाले की ओर ले गया, लेकिन टायर फट जाने से वाहन वहीं फंस गया और चालक मौके से फरार हो गया।

स्विफ्ट कार (WB 12B 8557) से गिरफ्तार चार आरोपियों की पहचान विजय कुमार शर्मा (24) व राम प्रसाद शर्मा (38) – दोनों पिता बिक्खू शर्मा, निवासी जोकीहाट; रिजवान आलम (50), पिता जमीलुद्दीन, निवासी जोकीहाट और साकिर आलम (32), पिता सिकंदर अली, निवासी चकंदरा (कोचाधामन) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि शराब को जोकीहाट में रहने वाले सागर यादव तक पहुंचाना था, जो इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

जब्त की गई शराब में विभिन्न ब्रांड की कुल 287 लीटर विदेशी शराब शामिल है:

  • ब्लेंडर प्राइड (750ml × 12 बोतल)
  • रॉयल स्टैग (750ml × 12 बोतल)
  • इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (375ml × 48 बोतल, 750ml × 108 बोतल)
  • हाईवार्ड बीयर (500ml × 168 केन)
  • ऑफिसर चॉइस व्हिस्की (180ml × 480 बोतल)

स्कॉर्पियो (CH 01BT 1427) चला रहे अंकित शर्मा, पिता सीताराम शर्मा, निवासी जोकीहाट, का नाम सामने आया है, जो एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके से भाग गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों एनएच 327ई गलगलिया-अररिया मुख्य मार्ग शराब, मादक पदार्थ और मवेशी तस्करों के लिए प्रमुख रास्ता बन गया है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में बने चेकपोस्ट और आसपास के थाना क्षेत्रों से लगातार शराब जब्ती की खबरें इन चेकपोस्ट की निगरानी और संबंधित थाना की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *