सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज (किशनगंज) — नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में उठाया। इनमें खासतौर पर निम्नलिखित मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ:
- मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के अंतर्गत कार्यों में गति लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
- कई वार्डों में नए विद्युत पोल लगाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
- जल-नल योजना से वंचित रह गए लाभुकों को जोड़ने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का निर्णय लिया गया।
- चौक-चौराहों पर पियाऊं (पीने के पानी की व्यवस्था) की सुविधा सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा हुई।
- नई स्ट्रीट लाइट की खरीद और पुराने नालों से गाद की सफाई पर भी सहमति बनी।
- बाजार में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम से निजात पाने के लिए चालान प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव रखा गया।
- बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री व्यवस्था को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया।
- बरसात पूर्व जलजमाव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, उप मुख्य पार्षद गोसिया बानो, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान, सभी वार्ड पार्षद, सीटी मैनेजर, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कनीय अभियंता समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर परिषद द्वारा लिए गए ये निर्णय आने वाले दिनों में नगरवासियों को बुनियादी सुविधाओं में सुधार के रूप में देखने को मिल सकते हैं।
